FeaturedJamshedpurJharkhand

रेलवे एम्पलाई वेलफेयर एसोशिएशन की बैठक में 21 सूत्री सांगठनिक प्रस्ताव पारित : मनोज मिश्रा

जमशेदपुर। रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक मे 21 सूत्री सांगठनिक प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही पारित प्रस्ताव को अमल मे लाने हेतु अधिकारियो को दायित्व भी सौपे गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों को उनके कार्यक्षेत्र मे मूलभूत सुविधा एवं आवश्यक संसाधन दिलाने की दिशा मे एसोसिएशन पुरे गंभीरता से कार्य करेगा। साथ ही कर्मचारियो के बच्चों एवं घर की महिलाओ के लिए निशुल्क स्पेशल कोचिंग क्लासेस, कम्प्यूटर क्लासेस तथा सिलाई कटाई प्रशिक्षण से जुड़े कार्यक्रम का संचालन भी करेगा। इस अवसर पर महासचिव बुद्धदेव भौमिक ने बताया कि एसोसिएशन का उद्देश्य कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यो को यथा संभव सहयोग प्रदान करना मुख्य है।उन्होने कहा कि रेलवे के मानव हित से जुड़े उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाना भी इस एसोसिएशन का प्रमुख कार्य है, ताकि रेलवे के प्रति लोगो मे सम्मान एवं आदर के भाव हो, इसे आंदोलन मे क्षति करने का वस्तु नहीं माना जाये। 21 सूत्री प्रस्ताव मे जनहित से जुड़े अनेक कार्यक्रम को शामिल किया गया है। संगठन का विस्तार करते हुए तथा प्रस्ताव को अमल करने हेतु अधिकारियो को नए दायित्व भी दिए गए है जिनमे उपाध्यक्ष अभिषेक शाही (गार्ड) को स्वास्थ्य सेल का प्रमुख बनाया गया है, वहीं संयुक्त सचिव विकास कुमार, (टेक्निशियन ) को शिक्षा सेल का प्रमुख नियुक्त किया गया है। संयुक्त सचिव संदीप सिँह (वरीय टेक्निशियन ) को लंगर एवं सेवा सेल का प्रमुख तो संयुक्त सचिव रवि रंजन (टेकनिशियन) को कार्यालय प्रमुख एवं महासचिव के विशेष सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। न्यूटन सोय एवं जीतेन्द्र कुमार (दोनों वरीय टेक्निशियन ) को संगठन सचिव नियुक्त किया गया है। जयराम प्रजापति ( टेक्निशियन ) को जनसम्पर्क सेल का प्रमुख नियुक्त किया गया है, जबकि एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एस पी विश्वास ( टेक्निशियन ) को शिकायत सेल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, उन्हें सहयोग करने के लिए संजय महतो को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया है। कार्यक्रम के अंत मे राजखरसावां मे कार्यरत नवनियुक्त रेलकर्मी तापस विश्वास की एकदिन पूर्व हुई असमय हुई मौत पर एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम मे अनेक रेलकर्मी शामिल हुए ऊपर पदभार ग्रहण करने वाले सहित राकेश रंजन, जीवन कुमार, सुशील शर्मा, मोती पाठक सहित अन्य शामिल थे।

Related Articles

Back to top button