FeaturedJamshedpur
रिलायंस फॉउंडेशन के द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को मुफ्त दिया जाएगा वैक्सीन।
जमशेदपुर;रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा मानगो, डिमना रोड के विशाल मेगा मार्ट के बगल में स्थित मयंक मृणाल अस्पताल के बेसमेंट में 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का मुफ्त वैक्सीन दिया जाएगा। इस बारे में रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि संध्या कुजूर ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल दिनांक 03 सितंबर, 2021 को प्रातः 10 बजे से संध्या 5 बजे तक लोगों का टीकाकरण होगा। उन्होंने बाताया है कि कोवैक्सीन का पहला और दूसरा डोज 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त दिया जाएगा। टीका लेने वाले लोगों को अपने साथ आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र लेकर आना होगा। आपको बता दें कि दिनांक 31 अगस्त, 2021 दिन मंगलवार को भी मयंक मृणाल अस्पताल के बेसमेंट पर रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा कोवैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण 18 से अधिक आयु वर्ग के 130 लोगों के बीच किया गया था।