राष्ट्रीय पदक विजेता राहुल बोबोंगा का चक्रधरपुर में भव्य स्वागत
चाईबासा।19वॉ राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट के लंबी कूद के रजत पदक विजेता राहुल बोबोंगा कोच एवं प0 सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ एवं प0 सिंहभूम एथलेटिक्स संघ के सचिव अजय नायक एवं समस्त खिलाड़ियों को चक्रधरपुर स्टेशन में गाजे बाजे एवं फूल माला पहना कर पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन एवं पश्चिम सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गौरीशंकर महतो,जगत माझी कोषाध्यक्ष दीपक पासवान, संयुक्त सचिव कश्मीर कंदेयांग सह सचिव संजीव,लखींद्र एवं चक्रधरपुर प्रखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के संरक्षक बलराज हिंदवार अध्यक्ष कपिल महतो, सचिव राजेश महतो, जमुना सोय,संतोष बोबोंगा,लक्ष्मी साह ,षष्ठी,लक्ष्मी समद,सुरेंद्र माझी,परमेश्वर ,महेश्वर,कुंती,यस्माती , गोमिया आदि खेल प्रेमियों द्वारा स्वागत किया गया।उसके बाद पूर्व मंत्री एवं एथलेटिक्स संघ के मुख्य संरक्षक श्रीमती जोबा माझी ने अपने आवास में राहुल का पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानित कि एवं राहुल बोबोंगा को उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए। श्रीमती जोबा माझी ने खिलाड़ियों को कही मुझे से जितना भी सहयोग हो पाएगा मैं करूंगी एवं खिलाड़ियों को सही मंच देने के लिए संघ को सहयोग करती रहूंगी।संघ के सचिव अजय कुमार नायक ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी पिछले दिनों पश्चिम सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता से 11 खिलाड़ी चयनित हुए थे ,जो सीधे एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लिए ।इस प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 618 जिला से 5500 खिलाड़ी भाग लिए ।पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ एवं एथलेटिक्स संघ लगातार जिला में खिलाड़ियों को सही मंच देने के लिए काम कर रही,जिसका नतीजा है की राहुल बोबोंगा राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीता,पिछले दिनों जिला के एक और एथलीट बसंती कुमारी ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी में 10 स्थान ले कर जिला एवं राज्य का नाम रोशन कर चुकी है। सचिव अजय नायक ने बताया कि लगातार जिला के एथलीट खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं,लेकिन खेल विभाग की ओर से अभी तक कोई भी ट्रेनिंग सेंटर नही खुला है,जबकि गोइलकेरा में एथलेटिक्स आवासीय सेंटर के लिए सभी आवश्यक कागजी कार्यवाही कर के खेल विभाग को उपलब्ध करा दिया गया था।इस विषय के ले कर पूर्व मंत्री से बात हुई,उन्होंने इसको गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दी की खेल मंत्री बात करूंगी और गोइलकेरा प्रखंड में एक ट्रेनिंग सेंटर खुलवाने का कोशिश करूंगी।