FeaturedJamshedpur
राज्यपाल रमेश बैस से को जस सिमरन कौर ने राज भवन में स्वरचित उपन्यास ‘डज डेस्टिनी लीड टू डेस्टिनेशन’ में भेंट किया।
जमशेदपुर। राज्यपाल महोदय ने इस लेखिका के अद्भुत व अद्वितीय प्रयास की सराहना करते हुए राज्य की इस बेटी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान किया। विदित हो कि जस सिमरन कौर ने 15 वर्ष की अल्पायु में यह उपलब्धि हासिल की है। उसने 2021 के दसवीं कक्षा के सीबीएसई बोर्ड में झारखंड में टॉप किया। वाह गुरु नानक स्कूल की पूर्व छात्रा है तथा वर्तमान में अपनी पढ़ाई जवाहर विद्या मंदिर श्यामली से कर रही है। इस अवसर पर लेखक के पिता बलबीर सिंह सलूजा सपरिवार उपस्थित थे।*