FeaturedJamshedpurJharkhandNational

राजीव रंजन सिंह ने चैती छठ को लेकर सोनारी के दोमुहानी छठ घाट पर सफाई का निरीक्षण किया

जमशेदपुर। लोक आस्था का महापर्व चैत्र छठ पूजा के निमित कदमा सोनारी के स्थानीय लोगों के अनुरोध पर राजीव रंजन सिंह ( सेवानिवृति आई.पी.एस अधिकारी) मानगो के गांधी मैदान, सोनारी के कपाली घाट, दोमुहानी घाट का मुआयना किए।घाटों पर पड़े कचरे एवं जलखुंभी से को देखकर पहल करते हुए श्री सिंह ने जे.एन.ए.सी के पदाधिकारी और एस.डी.ओ से बात कर अविलंब घाटों की सफाई के लिए आग्रह किए। जिससे छठ व्रतियों को पूजा के दौरान समस्या ना हो।

Related Articles

Back to top button