FeaturedJamshedpurJharkhandNational

राजधानी रांची में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, लाखो के गहनों लेकर हुए फरार

रांची। झारखण्ड की राजधानी रांची में अपराधियों के मनोबल सातवे आसमान पर है। आए दिन उनके द्वारा आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसी बीच आज रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के बाजरा स्कूल के समीप एक बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने दिन-दहाड़े न्यू पंचवटी ज्वेलरी नाम दुकान से हथियार के दम पर लाखों रुपयो मूल्य के गहनों की लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट कांड की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है।
वहीं घटना स्थल पर पहुँचे राँची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बतलाया कि ज्वेलरी दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे है। बताया जा रहा है कि तीन की संख्या में आए लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर ज्वेलरी दुकान से लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों की धर पकड़ के लिए नाकेबंदी की जा रही है जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Related Articles

Back to top button