FeaturedJamshedpurJharkhand

रांची में विधायक सरयू राय से मिला मारवाड़ी समाज का प्रतिनिधिमंडल

जमशेदपुर: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया, मारवाड़ी समाज के प्रतिनिधिमंडल को लेकर आज जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से उनके राँची स्थित आवास पर मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वर्ष 2018 में हजारीबाग ज़िला में हुए महेश्वरी परिवार के 6 सदस्यों की हत्या की जांच पर कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है, जिसे लेकर समाज में रोष है। भालोटिया ने राय से मिलकर इस विषय में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने एवं इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर जल्द कार्रवाई करने हेतु मुख्यमंत्री, श्री हेमंत सोरेन को अनुशंसा करने के लिए आग्रह किया।
प्रतिनिधिमंडल में निर्मल काबरा, राजेश माहेश्वरी, उमेश शाह, अशोक गोयल, अरुण बांकरवाल, अशोक मोदी, नरेश मोदी एवं समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button