योगी_यूथ_ब्रिगेड ने मुर्गा महादेव मंदिर मे शिविर लगाकर श्रद्धालुओ की सेवा की ।
आज दिनांक 16 अगस्त को सावन के आखिरी सोमवारी के दिन योगी यूथ ब्रिगेड के पश्चिम सिंहभूम के जिला अध्यक्ष आकाश सिँह के नेतृत्व मे नोआमुंडी के बगल मे मुर्गा महादेव मन्दिर परिसर मे वृहत पैमाने पर श्रद्धालुओं के बीच सेब, केला, दूध, फ्रूटी, पानी, लस्सी वितरित किया गया. मौक़े पर उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष समरेश सिँह ने कहा की योगी यूथ ब्रिगेड के द्वारा हिन्दुओ के प्रमुख पर्व त्योहारो मे इसी प्रकार से सेवा की जाती रहीं है योगी यूथ ब्रिगेड का मुख्य उदेश्य ही हिन्दुओं को अपने रीति रिवाज़, संस्कृति, योग एवं धर्म के प्रति जागरूक करने गौ सेवा करना एवं लव जेहाद का विरोध करना है आने वाला समय हिंदुत्व का है जिसे हम उत्तर प्रदेश के निवर्तमान मुख्य मन्त्री महन्त योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे नए भारत एक निर्माण एक हिन्दू राष्ट्र के रूप मे जरूर होगा
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पश्चिम सिंहभूम के जिलाध्यक्ष आकाश सिँह, केंद्रीय अध्यक्ष समरेश सिँह, शशि ओझा, श्रीकांत सिँह, संतोष सिँह, राजेश सिँह, धीरज यादव, उत्तम प्रधान, निरंजन गिरि, मंजीत सिँह संधू, राजेन्द्र, बिक्रम सिँह आदि उपस्थित थे.