FeaturedUttar pradesh
यूरिया खाद न मिलने से किसान परेसान
गंगोह क्षेत्र के गोसगढ़ मे भी नही मिल पा रहा किसानो को यूरिया , आवश्यकता से कम मात्रा मे खाद मिलने कर किसान नाराज
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211211-WA0007-674x470.jpg)
नेहा तिवारी
प्रयागराज। किसानो को इस समय के लिए यूरिया खाद की बेहद आवश्यकता है लेकिन किसान परेसान है । सोसायटी मे यूरिया खाद आने की सूचना मिलते ही सैकडो़ किसान अपने वाहन लेकर वहां पहुच जाते है। गंगोह कोतवाली के सामने स्थित सहकारी बीज भंडार पर यूरिया आने की सूचना पर वहां किसानो का जमावडा़ लग गया। जिस समय कर्मचारियों ने खाद का वितरण करना आरंभ किया। किसानो मे रोष व्याप्त हो गया। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गोसगढा़ मे भी किसानो को भारी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है। सेठपाल , महताब,कुलजीत सिंह आदि किसानो का कहना है कि सोसायटी पर भरपूर मात्रा मे यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाना चाहिए जिससे किसानो को राहत मिल सके।