यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस ने टाटा स्टील परिसर में लगाया स्वास्थ्य शिविर
जमशेदपुर । टाटा स्टील लिमिटेड परिसर आईबीएफ विभाग में यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस ,अरका जैन ऑप्टोमेट्रिक डिपार्मेंट प्रोफेसर सर्वजीत गोस्वामी ,कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 88 कर्मचारी एवं पदाधिकारियों की मधुमेह (डायबिटीज) हिमोग्लोबिन , नेत्र एवं मोतियाबिंद इत्यादि की जांच की गयी। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक कमलेश ने बताया कि यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस कर्मचारियों के लिए प्रत्येक 3 माह में स्वास्थ्य जांच शिविर आहूत किया जाता है . जिससे कि कंपनी के पदाधिकारी एवं कर्मचारी स्वस्थ एवं निरोग रह सके. कार्यक्रम में कंपनी के चैयरमैन दिनेश संथालिया ,धूर्व संथालिया , अरविंद सिंह चीफ सेफ्टी , शालिनी कुमारी सेफ्टी मैनेजर , रंजीत कुमार सेफ्टी मैनेजर , रितेश संथाली ऑपरेशनल हेड मेडिकल टीम से रक्त जांच में एसआरके कमलेश , मिन्नत रहमानी , रूद्र लोहार , आंखों के जांच में अरका जैन ऑप्टोमेट्रिक डिपार्मेंट प्रोफेसर सर्वजीत गोस्वामी ने नेत्र परीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर सर्वजीत गोस्वामी ने बताया कि आंखों की जांच 6 महीने के अंतराल पर बहुत ही जरूरी है शुगर और ब्लड प्रेशर के अचानक से बढ़ जाने के कारण
आंखों में इसका प्रभाव पड़ता है जिससे कि व्यक्ति को यह नहीं पता चल पाता कि उसकी रोशनी जो है धीमी गति से जा रही है आंखों के इलाज के दौरान सेफ्टी का भी ख्याल रखना बहुत जरूरी है रोड सेफ्टी मुहिम के अंतर्गत आंखों का सही देखभाल करने से और सुरक्षा लेने से आप अपने आप को किसी भी आपदा से बचा सकते है। प्रकाश कुमार , उत्कर्ष मिश्रा का योगदान रहा।