यूथ इंटक के जिला, प्रखंड एवं नगर कमेटी का किया गया विस्तार
यूथ इंटक मजदूर हित में मजदूरों के शोषण ना होने देने का बीड़ा उठाय - युथ इंटक अध्यक्ष कुतुबुद्दीन खान
चाईबासा – कांग्रेस भवन चाईबासा में आज एक सादे समारोह में, यूथ इंटक अध्यक्ष कुतुबुद्दीन खान के द्वारा यूथ इंटक चाईबासा नगर अध्यक्ष गणेश तिवारी(गन्नु तिवारी) एवं नोआमुंडी निवासी जनाब फिरोज खान को यूथ इंटक का जिला उपाध्यक्ष के पद पर चयन किया गया इस अवसर पर फूल माला पहनाकर एवं गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत किया गया, एवं युवा यूथ जिला कमेटी , युवा यूथ प्रखंड कमेटी एवं युवा यूथ नगर कांग्रेस कमिटी की घोषणा भी की गई, इस अवसर पर यूथ इंटक कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुतुबुद्दीन खान ने सभी नव आगंतुक पदाधिकारियों को इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही मजदूर हित में सदैव तत्पर एवं कार्य करने की हिदायत भी दिया,यूथ इंटक राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा एवं यूथ इंटक प्रदेश अध्यक्ष कुमार रवि चौबे के आवश्यक निर्देशों को पालन करने एवं मजदूर हित में लड़ाई लड़ने की बात कही, आज ही यूथ इंटक कमेटी के जिला/ प्रखंड/ नगर कमेटी की घोषणा की गई जो कि निम्न वार है,
युथ इंटक कमेटी जिला उपाध्यक्ष अमित गोप, राम सिंह बिरुली, फिरोज खान, भादो टोप्पो,
जिला महासचिव , जियाउल कमर, गुरु चरण ओडेया, जयराम बोबोंगा, जय सिंह, जिला सचिव सुमन शंकर गोप , मुनी माईबरी, मोo नसीब, बालमिक बेहरा,
कोषाध्यक्ष पुजा कुमारी, मीडिया प्रभारी मोo मेंहताब आलम अंसारी,। युथ इंटक प्रखंड कमेटी चाईबासा नगर अध्यक्ष गणेश तिवारी, सदर प्रखंड अध्यक्ष सुभाष राम तूरी , चकधरपुर नगर बोपाई रजक, चक्रधरपुर प्रखंड युधिष्ठिर प्रधान, जगन्नाथपुर प्रखंड प्रदीप कुमार जीत, नोवामुंडी प्रखंड ज्वाला साहनी, झिंकपानी प्रखंड दीनदयाल मेंशपाल, टोंटो प्रखंड सुना टूबीट, मंझारी प्रखंड सूरज सिंह बोयपाई, कुमारडूगी प्रखंड ज्योति कुमार बेहरा,, खूंटपानी प्रखंड रेंगो पूर्ति, मनोहरपुर आज़ाद नायक और साथ में मोजूद थे प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , शंकर बिरूली, दिकू सावैया , अरशद इकबाल और अन्य मौजूद थे ।