युवाओ की हो रही हत्या चिंतनीय और बढ़ते अपराध पर लगे अंकुश :-पप्पू उपाध्याय
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211209-WA0044-780x470.jpg)
जमशेदपुर। हिन्दू जागरण मंच के महामंत्री पप्पू उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजयुमो महामंत्री सूरज कुमार के निर्मम हत्या पर शोक सम्वेदना व्यक्त करते हुए कहा की शहर मे दिनों दिन अपराधियो का मनोबल बढ़ते जा रहा है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण भाजयुमो के सूरज कुमार की हत्या है इससे यह प्रतीत होता है की शहर के युवा ब्रॉउन शुगर के चपेट मे है पर प्रशासन मौन है नशा का कारोबार खुलेआम चल रहे है अव्यवस्था के जगह कुव्यवस्था हावी हो गया है पुलिस ना अपराधियों को रोक पाती है ना ब्रॉउन शुगर के रैकेट का गुत्थी सुलझा पाती है और नशे के कारन अपराधिक घटनाये ज्यादा हो रहा है और प्रशासन दिन रात हेलमेट चेकिंग मे परेशान रहता है चेकिंग के नाम पर जनता का दोहन कर रही है और इसके आड़ में अपराधियो पर लगाम लगाने के उपाय नही सूझ और समझ आ रहा है है
पप्पू उपाध्याय ( महामंत्री )
हिन्दू जागरण मंच जमशेदपुर
मोo नo 8797101879