FeaturedJamshedpur

युवाओं को दी गयी कल को और बेहतर बनाने की जानकारी

जमशेदपुर। भविष्य में ब्लॉकचेन टैक्नोलजी का लाभ उठाकर अपने कल को और बेहतर बनाने की जानकारी युवाओं को एक सेमिनार में दी गयी। बिष्टुपुर स्थित एक होटल में बातचीत ओन ब्लॉकचेन समुदाय सदस्य द्धारा आयोजित हुए कार्यक्रम में 23 युवाओं ने भाग लिया। मौके पर निखिल प्रकाश, कोन्ना कोमल, प्रशांत शर्मा, शाहीन बानो ने युवाओं को आने वाले अवसरों के बारे में जागरूक किया। साथ ही उन्हें यह बताया कि भविष्य किसका इंतजार कर रहा है। उन्हें तकनीक को समझने और इसके बारे में उत्साहित होने के लिए कहा, क्रिप्टो करेंसी के बारे में नहीं। समुदाय सदस्यों की टीम लोगों को ब्लॉकचेन टैक्नोलजी सिखने में मदद करेगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रितु कपीला एवं कोन्ना सुजाता का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button