FeaturedJamshedpurJharkhand

मौलाना अंसार खान ने किया कांग्रेस प्रखंड चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत

सरायकेला: सरायकेला खरसावाॅ जिला अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष, पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं खरसावां और कुचाई के प्रखंड बीआरओ मौलाना अंसार खान ने शिवादास जिला कांग्रेस पार्टी के महासचिव सह प्रखंड खरसावां कुचाई प्रभारी दोनों खरसावां प्रखंड अध्यक्ष बलभद्र महत्व के कांग्रेसी कार्यालय में बैठक की, जिसमे कौनदो कुमार, काई लाल, सामुंडो, सुदाम वोहरा, जोगेन मुखी, सुदाम कईव्रत, रामचंद्र महतो, हरीश महतो, आदि शामिल हुए। इस अवसर पर प्रखंड चुनाव के लिए तैयारी की गई। सभी लोगों को पेपर भरने के लिए दिए गए जिसे शुक्रवार को 2 बजे तक पेपर भरकर देने को कहा गया। साथ ही शुक्रवार को ही चुनाव प्रक्रिया शुरू किया जाएगा। दूसरी ओर दोपहर 2:00 बजे से कुचाई प्रखंड में आम बागान परिसर में प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो की अध्यक्षता में बैठक किया जाना था लेकिन बैठक में नहीं आने के कारण उनकी अनुपस्थिति में बैठक किया गया।

Related Articles

Back to top button