मॉडल क्लब द्वारा “केस – ओ – हाइस्ट” प्रतियोगिता का आयोजन।
मॉडल क्लब, बीआईटी सिंदरी द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर “केस अध्ययन प्रतियोगिता” का आयोजन कराया जा रहा है। “केस – ओ – हाइस्ट” नामक इस प्रतियोगिता में छात्रों के सामने विविध क्षेत्रों की कंपनियों में आने वाली समस्याओं को पेश किया गया। प्रतियोगियों को इन समस्याओं का तकनीकी एवं व्यवसायिक समाधान देना था। प्रतियोगिता का आयोजन तीन राउंड में किया जाएगा। प्रथम राउंड में सारे 450 से अधिक टीमों ने रजिस्ट्रेशन किया। उन्होंने अपने समाधान एब्स्ट्रेक्ट के रूप में भेजें। द्वितीय राउंड में 30 टीमों का चयन हुआ। दूसरे राउंड “पिच परफेक्ट” का आयोजन 4 सितंबर को ऑनलाइन माध्यम से होगा। इस राउंड में 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों का सिलेक्शन होगा।आखिरी और निर्णायक राउंड “फेस ऑफ” का आयोजन 5 सितंबर को होगा। प्रतियोगिता की जानकारी हमें मॉडल क्लब के सदस्य चंदन कुमार झा ( द्वितीय वर्ष, खनन अभियंत्रण) एवं स्वराज सिंह (द्वितीय वर्ष ,उत्पादन और औद्योगिक अभियंत्रण)ने दी।