मैथिल उत्थान संस्थान” द्वारा राम कृष्ण मिशन स्कुल, सितगोड़ा में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण किया गया
जमशेदपुर । मैथिल उत्थान संस्थान” एवं “स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – लाईफ इन्सयोरेन्स” के संयुक्त प्रयास से “रामकृष्ण मिशन स्कुल, सितगोड़ा में वर्ग 4 से 10 तक के बच्चों के बिच
चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 74 बच्चों ने दो समुह में वर्ग 4–6 एवं वर्ग 7-10
प्रतियोगिता में भाग लिये । पहले समुह के लिए थिम – “पर्यावरण” एवं दुसरे समुह के लिए “दुर्गा पुजा” दिया
गया था। जिसमें बच्चों ने अपने कला का अच्छा प्रदर्षण किया ।
आज दिनांक 07-10-2024 को इनदोनों ही समुह में से 1 से 5 तक प्राप्त स्थान वाले बच्चों को
“मैथिल उत्थान संस्थान” के अध्यक्ष श्री उमानाथ झाजी के हाथों को शिल्ड एवं सर्टीफिकेट दिया गया एवं
अन्य प्रतिभागियों को भी सान्तवना पुरस्कार स्वरुप कलर बॉक्स एवं सर्टीफिकेट दिया गया। इस अवसर पर
स्कुल के प्रचार्य श्री अपुर्वा दासजी एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की ओर से उपाध्यक्ष विजय कुमार झा, कोषाध्यक्ष नीलेश झा,
रंजीत कुमार झा, अशोक मिश्रा, सुबोध झा, अरविन्द मिश्रा, मनोज झा, हरेराम झा, विनय चौधरी, मिथलेश झा,
अजय झा, तुरन्त झा, नरेश चौधरी, नितेश झा, प्रवीण मिश्रा, मनु झा ने बढ़-चढ़कर कार्य किया साथ ही
एस0बी0आई – लाईफ के श्री धर्मेन्द्र मंडलजी – युनिट मैंनेजर एवं श्री मानस दासजी – ब्रॉच मैनेजर को कार्यक्रम
सफल बनाने में सहयोग के लिए मनोज झा द्वारा विशेष धन्यवाद दिया गया ।