FeaturedJamshedpur

मृतिका सोनम परवीन को न्याय दिलाने के लिए भाजपा नेता मोहम्मद निसार अहमद वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।

जमशेदपुर। विगत दिनों गोलमुरी थाना अंतर्गत दहेज नहीं देने पर सोनम परवीन की हत्या ससुराल वालों ने एक साजिश के तहत कर दिया था मृतक के परिवार वालों ने ससुराल वालों के नाम पर गोलमुरी थाना में मामला दर्ज कराया था परंतु अपराधियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है इसी मामले को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष मोहम्मद निसार अहमद अल्पसंख्यक मोर्चा जमशेदपुर महानगर आज वरीय पुलिस अधीक्षक मुलाकात करके बताया कि मृतक के परिवार वाले पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है और अगर दोबारा पोस्टमार्टम करने की जरूरत पड़ी तो भी परिवार वाले उसके लिए तैयार हैं।
परंतु हर हाल में न्याय मिलनी चाहिए वरीय पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया की उचित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करें अन्यथा भारतीय जनता पार्टी मृतक के परिवार वालों के साथ एसपी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठेगी,
वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में भाजपा अल्पसंख्यक महामंत्री चंचल भाटिया,फैयाज अहमद,इमरान खान,निहाल खान, अहमद,जगतार सिंह,गुलाम मौला, नवजोत सिंह,तहसीन हाशमी,आदर्श मेहंदी और दर्जनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker