मृतक के परिजनों को एक-एक लाख मुआवजा देगी जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति
जमशेदपुर।
बीती रात विसर्जन के दौरान जो दुखद घटना घटी इस पर जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति गाहरी संवेदना व्यक्त करती है आज किताडीह काली मंदिर प्रांगण में एक बैठक एसडीएम धालभूम ,समिति के पदाधिकारी एवं जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधि गण एवं वहां के प्रबुद्ध लोगों के साथ संपन्न हुई जिसमें जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष श्री अचिंतम गुप्ता ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों को एक-एक लाख की मुआवजा राशि देने की घोषणा की, समिति के सदस्यों के द्वारा एक मांग पत्र जिला प्रशासन को सोपा गया जिसमें समिति के द्वारा मृतकों को 10-10 लाख मुआवजा देने एवं घायलों का बिना किसी व्यवधान के इलाज और मृतक के परिवार जनों तक उनके शव को बंगाल भेजने हेतु कागजी प्रक्रिया को बिना परेशानी से उपलब्ध करने की मांग की
जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति ने आगामी दिनों 29 अक्टूबर को होने वाले पुरस्कार वितरण सह विजय मिलन समारोह को भी रद्द किया है
जैसा कि ज्ञात है विसर्जन के दौरान एक अनहोनी एवं अत्यंत दुखद घटना बेली बोधन घाट पर घटी और इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया ,सभी घाटों पर विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा था केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी घाटों पर डटकर विसर्जन करवा रहे थे तभी अप्रिय घटना घटित हुई जैसे ही समिति के सदस्यों को इसकी जानकारी मिली तुरंत बेहतर इलाज के लिए स्वयं समिति के पदाधिकारी टीएमएच अस्पताल पहुंचे और अपनी मौजूदगी में बेहतर इलाज के लिए डटे रहे पहले बोधन घाट पर विसर्जन कुछ समय के लिए बंद रखा गया पुन कुछ समय पश्चात इसे प्रारंभ किया गया और बेली बोधन वाला घाट पर अंतिम विसर्जन लगभग 2:45 बजे रात्रि को संपन्न हुआ समिति के महासचिव घाट पर डटे रहे
आज के इस बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम धालभूम थाना प्रभारी बिस्टुपुर थाना प्रभारी परसुडीह, डीटीओ जमशेदपुर सांसद प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव समिति के सभी पदाधिकारी गण एवं केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष की अचिंताम गुप्ता एवं महासचिव आशुतोष सिंह मौजूद रहे