FeaturedJamshedpurJharkhand

मुसाबनी- घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी ने मुहर्रम पर्व को लेकर विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण, विधि व्यवस्था के संधारण का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला श्री सत्यवीर रजक द्वारा घाटशिला अनुमण्डल क्षेत्रांतर्गत मुसाबनी प्रखण्ड के विभिन्न मुहर्रम कमिटि के पदाधिकारियों से मिलकर मुहर्रम त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया । इस दौरान उन्होने मुसाबनी प्रखंड मुख्यालय तथा बदिया, महुलबेड़ा आदि स्थानों में मुहर्रम मनाये जाने वाले स्थलों का निरीक्षण किया तथा कमिटि के सदस्यों को स्पष्ट किया कि किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं करना है तथा डीजे/ लाउडस्पीकर आदि का भी प्रयोग नहीं होना है । उन्होने कहा कि विधि व्यवस्था के संधारण में सभी कमिटि सदस्यों से सहयोग अपेक्षित है ऐसे में दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करेंगे । मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी श्री चन्द्रशेखर अजाद, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीमति सीमा कुमारी, अंचल अधिकारी श्री राम नरेश सोनी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button