ChaibasaFeatured

मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल के जोनल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में पहुंची पूर्वी सिंहभूम की टीम, पश्चिमी सिंहभूम व खूंटी की टीम को हराया

चाईबासा। चाईबासा के एसोसिएसन मैदान में चल रहे रिजनल लेवल मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2021 के दूसरे दिन आज पूर्वी सिंहभूम वन की टीम ने लगातार दो जिलों की टीम को हराकर सेमी फाईनल में जगह बनाने में सफल रही । पूर्वी सिंहभूम वन का प्रतिनिधित्व कर रही पोटका प्रखंड के शंकरदा पंचायत की टीम पहले राउंड मे पश्चिमी सिंहभूम वन को एक गोल से पराजित किया, जिसके पश्चात खूंटी वन को तीन गोल से हराया । सोमवार को पूर्वी सिंहभूम टू के साथ सेमी फाईनल मैच होगा । इस दौरान पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास, विधायक प्रतिनिधि पोटका मनोरंजन सरदार ने मैदान में मौजूद रहकर टीम का हौसला बढ़ाते रहे । पोटका के खेल प्रभारी मानु हेंब्रोम, शिक्षक माधिया सोरेन, वीर प्रताप मुर्मू, हिमांशु मंडल, ईश्वर लाल सरदार, लाल सरदार, फुलचांद सरदार, मुखिया प्रतिनिधि लथरो टुडू आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button