FeaturedJamshedpurJharkhand

मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड खिताब पाने वाली शिल्पी को श्याम भटली परिवार ने किया सम्मानित

जमशेदपुर: बॉडी शेमिंग की शिकार रही टेल्को की शिल्पी अग्रवाल (शिल्पी पलसानिया) को हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड-2022 के फाइनल प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया बेस्ट स्माइल और मिसेज इंडिया बेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन टाइटल अवार्ड प्राप्त होने की खुशी में शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री श्याम भटली परिवार चौरिटेबल ट्रस्ट जमशेदपुर द्धारा एक समारोह का आयोजन कर शिल्पी को सम्मानित किया गया। साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में आयोजित समारोह में शिल्पी के ससुर प्रहलाद पलसानिया, सास चन्द्रकांता पलसानिया, पति मनोज पलसानिया, पिता शुभु खन्ना, माता उर्मिला खन्ना समेत मारवाड़ी समाज के सैकड़ों गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संस्था की तरफ से प्रतीक चिन्ह, सर्टिफिकेट और चांदी की सिक्का देकर शिल्पी को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश पसारी ने किया। समारोह का सफल संचालन एंकर उदय चंद्रवंशी ने किया। इससे पहले समारोह का उदघाटन शिल्पी के द्धारा केक काटकर किया गया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक समेत देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। देशभक्ति गीत से समारोह का समापन हुआ। इस कार्यक्रम की रूपरेखा पायल रूस्तोगी और कविता अग्रवाल ने तय की थी, जिसे सफल बनाने में सुनीता पसारी, मेघा सिंघानिया, नेहा भालोटिया, ममता गोयल, अंजु चेतानी, सोनी, पूजा पसारी, श्वेता रूस्तोगी आदि का योगदान रहा। इस दौरान प्रमुख रूप से उमेश साह, विजय आनन्द मूनका, मुकेश मितल, अरूण बांकरेवाल, गगन रूस्तोगी, मदन अग्रवाल, पंकज छावछरिया, ललित डांगा, भरत भूषण अग्रवाल, संदीप बजाज समेत मारवाड़ी समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button