मिथिला रेल संघर्ष समिति की ओर से रेलवे के एरिया मैनेजर को मांग पत्र सौंपा गया
जमशेदपुर। मिथिला रेल संघर्ष समिति की ओर से शनिवार को एक मांग पत्र टाटानगर रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा गया, रेलवे बोर्ड से टाटानगर से जयनगर भाया दरभंगा स्वीकृत सवारी गाड़ी को आविलम सुचारू रूप से चला कर बहुप्रतिक्षित स्वीकृत यातायात की मांग की पूर्ति में तत्परता दिखाने के संबंध में स्मार पत्र था।
ज्ञान हो कि जमशेदपुर में लगभग 4 लाख हिंदू मुस्लिम एवं नेपाली समुदाय के लोग जो की दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, सकरी, झंझारपुर, पुपरी, सीतामढ़ी, कमतोल आदि क्षेत्र में रहने वाले हैं, साथ ही जयनगर के सटे नेपाल के तराई क्षेत्र के निवासी उन्हें इन छेत्रों में जाने की कोई सुविधा नहीं है।
संग ही माता सीता जी की जन्मस्थली पुनौरा धाम, सीता जी की कुलदेवी गिरजा मां एवं सीता जी की शादी स्थल, यज्ञ स्थल जनकपुर इत्यादि जयनगर के नजदीक के सीता करीडोर बनाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री जी का उदघोष भी नेपाल दौर में हुआ था।
अतः उपरोक्त सभी रेल प्रशासन की ओर हसरथ भरी नजरों से देख रहे हैं कि हमारी स्वीकृति ट्रेन टाटा से जयनगर भाया दरभंगा कब सुचारू रूप से शुरू होगी is विषय पर एरिया मैनेजर से बात की गई।
स्वीकृत ट्रेन टाटा जयनगर भाया दरभंगा चालू नहीं होने से हम मैथिली समाज अपने संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं और आश्वासन में पिछले 30 वर्षों से जी रहे हैं । इसलिए हमने इस बार ट्रेन नही तो सांसद को वोट नहीं का नारा दिया हैं। ट्रेन शुरू कर रेलवे अपनी स्वीकृत जिम्मेवारी का निर्वहन करें या फिर ट्रेन नहीं तो सांसद को वोट नहीं की जिम्मेदारी ग्रहण करें । इस बार हम मैथिली समाज के साथ मुस्लिम और नेपाली समाज का यह दृढ़ निश्चय है। रेलवे प्रशासन इस बार त्वरित कार्यवाही करें। यह आग्रह भी किया गया।
एरिया मैनेजर ने उपस्थित मिथिला वसियों को असावस्त किया कि हमारे इस माँग पर तत्परता से काम करते हुए इस ट्रेन को चलाने का काम करेंगे।
निम्नलिखित लोग उपस्थित थे। अनूप मिश्रा (ज्योति), आकाश चंद्र मिश्रा, राज कुमार ठाकुर, अखिलेश झा, किरण झा, माला चौधरी, रश्मि चौधरी, अनिल झा, हरेरम चौधरी, राजन चौधरी, अमरेश ठाकुर, ऋतु झा, कल्याणी, वेदान्त चौधरी, स्वस्ति मिश्रा आदि।