मायुमं स्टील सिटी शाखा ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर लगाया स्थायी अमृतधारा
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्धारा समाज सेवा के अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए मंच का 47वां एवं सत्र 2024-25 का 10वां स्थायी अमृतधारा टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर लोकार्पित किया गया। इस पहल को स्व. बैद्यनाथ चौधरी चेरिटेबल ट्रस्ट, पश्चिम बंगाल एवं पूर्वी जिला अग्रवाल सम्मेलन के सौजन्य से संपन्न किया गया। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सचिव आलोक अग्रवाल, मनीष चौधरी, लिप्पू शर्मा, अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी) और राहुल चौधरी आदि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि अमृतधारा लगाने का उद्देश्य यात्रियों और आमजन को शुद्ध एवं ठंडे पेयजल की सुविधा प्रदान करना है, जिससे खासतौर पर गर्मी के दिनों में यात्रियों को राहत मिलेगी। यह समाज सेवा का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो मंच की जनकल्याणकारी सोच को दर्शाता है। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा समाजसेवा के कार्यों में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है और भविष्य में भी इसी तरह जरूरतमंदों के लिए सेवा कार्य करती रहेगी।