FeaturedJamshedpurJharkhand
मायुमं का एमयूजमेंट पार्क में मना मेंबर्स डे सेलिब्रेशन
जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्धारा अपने स्थापना दिवस सप्ताह कार्यक्रम के सातवें दिन रविवार को जुबली पार्क के एमयूजमेंट पार्क में मेंबर्स डे सेलिब्रेशन मनाया गया। शाखा अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे मेंबर्स डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम के तहत मंच के सभी सदस्यों ने अपने परिवार के साथ एमयूजमेंट पार्क मे वॉटर एवं डरी राइड कर मश्ती की। संस्थापक अध्यक्ष सुगम सरायवाला ने केक काटा। इस मौके पर शाखा सचिव चेतन अग्रवाल, सुशील गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, शिव चौधरी, महेश कुमार, आनंद अग्रवाल, आदित्य जाजोडिया, अंशुल रिंगसिया आदि सपरिवार मौजूद थे।