मानगो में समस्याओं को जाकर देखा और समाधान का आश्वासन दिया : अंसार खान
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211210-WA0014-780x470.jpg)
जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग कमेटी के जिला महासचिव अंसार खान को रहमत नगर डोंगोडी कपाली सराय किला के बस्ती वासियों ने बुलाकर अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। बस्ती वासियों ने अपने क्षेत्र में अंसार खान को घुमाते हुए रोड, नाले, और बिजली की समस्याओं को दिखाया। बस्ती वासियों ने कहा कुछ जगहों पर पोल नहीं है।और कुछ जगहों पर पोल तो है लेकिन बिजली के पोल पर अभी तक तारों को खींचे नहीं गए हैं। यहां क्षेत्र में 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है इसकी जगह 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगने से लो वोल्टेज से छुटकारा मिल जाएगा।
पोल पर तार ना होने के कारण बस्ती वासियों ने वासों को खड़ा करके दूर से केबल के द्वारा घरों में लाइन लिए हुए हैं। यहां पर बांस गिरने पर कभी भी दुर्घटना घट सकती है। अंसार खान ने सभी बस्ती वासियों को आश्वासन दिया है मंगलवार तक बिजली की समस्याओं को लेकर जीएम को एक ज्ञापन दिया जाएग। और उनसे कहां जाएगा इस बस्ती के समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए। इस समस्याओं को लेकर झारखंड प्रदेश राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भी अपनी तरफ से अवगत कराऊंगा। बस्ती वासियों में मोहम्मद आफताब, गुफरान खान, इम्तियाज, सरफराज अहमद, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद हबीब, मोहम्मद राजा, मोहम्मद आफताब खान, मोहम्मद फैयाज उर रहमान आदि मौजूद थे।