FeaturedJamshedpur
मानगो में छह मंजिले फ्लैट से फोन पर बात करने के दौरान गिरी महिला मजदूर, टीएमएच रेफर

रोशन कु पांडेय
जमशेदपुर: मानगो स्थित चेपापुल के समीप एक निर्माणाधीन फ्लैट के छठे तल्ले से गिरने से मंजू नामक महिला मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। घटना के बाद सहकर्मियों ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। महिला मजदूर की स्थिति नाजुक होने से बेहतर इलाजे के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया। मंजू के सिर पर गंभीर चोट आयी है। सहकर्मियों ने बताया कि वह उलीडीह बस्ती में रहती है। चेपा पुल के पास आईएसएम फ्लैट में कार्य चल रहा था। छठे मंजिले पर कार्य के बीच खाना खाने के बाद वह फोन पर किसी से बात कर रही थी। अचानक से उसका संतुलन बिगड़ा और वह छठे तल्ले से नीचे गिर गयी। फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।