मानगो चंद्रावती नगर में शंकराचार्य निश्चलानंद का धर्म सभा कार्यक्रम 12-13 जून को
जमशेदपुर। पूर्बाम्नाय श्रीगोबर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का दो दिवसीय विराट धर्म सभा का कार्यक्रम आगामी 12 एवं 13 जून (रविवार और सोमवार) को शिव धाम, चंद्रावती नगर, एनएच33, डिमना, मानगो में होने जा रहा है। गुरुदेव शंकराचार्य जी विशिष्ट धर्मानुरागी निर्मल कुमार झा के चंद्रावती नगर स्थित आवास पर प्रवास करेंगे। इस संबंध में शंकराचार्य स्वागत समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार झा ने साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित श्री महालक्ष्मी दादी मंदिर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मीडिया को बताया कि पहले दिन रविवार 12 जून को शाम 4 बजे से मानगो के चंद्रावती नगर शिवधाम मंदिर परिसर में अखंड भारत हिन्दू विराट राष्ट्र की परिकल्पना हेतु धर्मसभा में अपने संबोधन द्वारा मार्गदर्शित करेंगे। दूसरे दिन सोमवार 13 जून को 10 बजे से प्रवास स्थल पर सनातन धर्म संगोष्ठी में दर्शन देकर समस्त समाज को उपकृत करेंगे। जिसके अंतर्गत चरण पदुका पूजन, दीक्षा समरोह एवम मानव जीवन से संबंधित गूढ़ विषयों पर शंका निवारण भी प्रस्तावित है। समिति ने सनातन संस्कृति के विकास, प्रचार और धर्म जिज्ञासा के लिए शंकराचार्य जी के सानिध्य का सपरिवार लाभ उठाने और कार्यक्रम को भव्य, सफल और ऐतिहासिक बनाने का अनुरोध सभी लोगों से किया हैं। संवाददाता सम्मेलन में प्रमुख रूप से आकाश चंद्र मिश्र, रूबी झा, सुनीता झा, सरबजीत तिवारी, सुभम झा, राहुल, परमेश्वर विश्वकर्मा, रंजन सिन्हा, वीरेंद्र सिंह, युवराज सिंह आदि उपस्थित थे।