EducationFeatured

महात्मा गाँधी के समग्र चिन्तन और दर्शन के केंद्र गाँव रहे : झंन्टु महतो

तिलक कुमार वर्मा
सराईकेला:आजसू पार्टी के केंद्रीय निर्देश अनुसार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर प्रदेश भर 4402 पंचायत में पंचायत से वलम का आयोजन किया गया था, आज इसी क्रम में खरसावाँ के चिंलकू पंचायत के द्वारा आर्कषणी मंदिर परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।

इसके पश्चात चिलंकू पंचायत कमेटी का विस्तार किया गया, और गांधी जी का विचार उनके संघर्ष,और स्वच्छता पर मंथन किया और उनके राह पर चलने का संकल्प लिया.

आजसू नेता झंंन्टु महतो ने कहा महात्मा गाँधी के समग्र चिन्तन और दर्शन के केंद्र गाँव रहे। स्वराज की अवधारणा में उन्होंने तय किया कि तरक्की की कसौटी पर वह आम आदमी होगा जो तमाम सुविधाओं से वंचित है। गांधीजी की जयंती पर हमारा यही संकल्प है कि स्वराज, स्वशासन और स्वाभिमान की जो परिकल्पना उन्होंने की थी, वह साकार हो।

इस मौके पर खरसावाँ प्रखंड अध्यक्ष शंभू मंडल , युवा नेता झन्टु महतो, छात्र नेता धर्मराज प्रधान ,भोलानाथ प्रधान ,आबिद खान ,रमेश मंडल, श्याम महतो ,नितेश गोप, जितेंद्र प्रधान, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button