FeaturedJamshedpur

मनोकामना मंदिर में 35 देवी रूपी कन्याओ को कराया भोजन


जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम कन्या भु्रण संरक्षण अभियान के तहत बुधवार को साकची मनोकामना मंदिर में महाअष्टमी के दिन 35 देवी रूपी कन्याओ को पूरी, सब्जी एवं हलवा का भोजन कराया गया। साथ ही कन्याओं को चिप्स, टॉफी भी दी गई। जिससे उनके चेहरे पर खुशी दिखाई दी। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा सघी के नेतृत्व एवं सचिव कविता अग्रवाल, बबीता रिगंसिया, पारुल चेतानी, सरोज बंसल, रेखा अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुस्कान अग्रवाल, स्वाति चौधरी एवं उषा चौधरी के सौजन्य से संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button