FeaturedJamshedpurJharkhand

मजदूर एवं मध्यमवर्गीय के साथ खड़ीं है कांग्रेस : शैलेश पांडेय

जमशेदपुर। बर्मामांइस कैरेज कौलोनी में झारखंड प्रदेश कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेश पांडेय ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग क्षेत्र भ्रमण किया एवं बैठक कर लोगों की समस्याओं को जाना । उपस्थित क्षेत्र वासियों ने सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिले, गंदी नालियों एवं जलजमाव से पनपती बिमारियों, युवाओं में बेरोजगारी की समस्या सहित अन्य मुद्दों को शैलेश पांडेय के समक्ष रखा, शैलेश ने कांग्रेस कार्यकर्ता प्रितम मुखी को क्षेत्रवासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें उक्त जगह एवं पदाधिकारियों से मुलाकात कर दिलवाने की बात कहीं साथ ही महेश रंजन को हर रविवार को ब्लिचिंग का छिडकाव नालियों में करवाने की जिम्मेदारी दी साथ ही वहा उपस्थित युवाओं को उन्होंने जल्द से जल्द योगयता अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया, उन्होंने बैठक में कहा कि कांग्रेस पार्टी एवं झारखंड सरकार मजदूर व मध्यमवर्गीय के साथ हर कदम पर खडी़ है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य मजदूर व मध्यमवर्गीय परिवार को सबल बनाने का है, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार मजदूर, किसान, मध्यमवर्गीय परिवार पर चोट करना चाहती है एवं पूंजीपतियों के साथ साठ गांठ कर इन्हें छलने का प्रयास करती है, मोदी सरकार को मजदूर के ताकत का एहसास नहीं है, 2024 लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में देश सहित झारखंड में भाजपा की दुर्दशा निश्चित है। बैठक में मुख्य रूप से राजू सिंह, प्रितम मुखी, हर्षित चौबे, अजित चौधरी, महेश रंजन, सबिता मुखी, चंदन कुमार, मनजोत सिंह सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button