FeaturedJamshedpurJharkhand

भोलू कुम्हार गोलिकांड मैं दो गिरफ्तार देसी कट्टा और गोली बरामद


जमशेदपुर। क़दमा थाना अंतर्गत विगत 23 मई कों हुए भोलू कुम्हार गोलिकांड का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तओं कों गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है। इसका खुलासा करते हुए जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया की घटना कों आदित्यपुर के आर.आई. टी थाना क्षेत्र निवासी राहुल पंडित एवं क़दमा थाना क्षेत्र निवासी प्रशांत कुमार कपाड़ी ने मिलकर अंजाम दिया था। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा एवं गोली बरामद किया है, बरचस्व कों लेकर इस घटना कों अंजाम दिया गया था। घटना से पांच दिनों पूर्व ही मृतक जेल से बाहर आया था, और उसका भी आपराधिक इतिहास रहा है, गिरफ्त में आये दोनों अभियुक्तओं का भी आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल दोनों अभियुक्तओं कों न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button