FeaturedJamshedpurJharkhand

भू-माफियाओं के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय मेंभीम आर्मी भारत एकता मिशन का प्रदर्शन।

जमशेदपुर;भीम आर्मी भारत एकता मिशन पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौप कर कहा कि 23-08-2016 जमशेदपुर अंचल अधिकारी को सविधान द्वारा अधिकार प्राप्त ” खैरबनी ग्राम सभा ” आदिवासियों की जमीन ,गैर मजरुआ जमीन गैर आदिवासियों द्वारा जबरन कब्जा एवं निर्माण कार्य चलाए जाने के खिलाफ ज्ञापन सौंपा था जिसमें अनेक ग्रामीणों के हस्ताक्षर भी थे| उपायुक्त को दिनांक 18-10-2019 को जमशेदपुर कार्यालय में जनता द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें कब्जा करने वाले व्यक्ति रिंकू पाण्डेय पिता धनेश्वर पाण्डेय निवासी 1/2 न्यू ले आउट सीतारामडेरा पोस्ट अग्रिको , थाना सीतारामडेरा का उल्लेख था जिसने थाना न. 1295, खाता न. 464, प्लॉट न. 1775, 1776, 1779 रकवा क्रमश: 1.40, 0.04, एवं 1.70 एकड़ भूमि गैर मजरुआ खास जमीन पर अवैध कब्जा एवं चार दिवारी पिलरबंदी किया है। सी.ओ. जमशेदपुर दिनांक 16-03-2021 को बैजनाथडीह ग्रामसभा ,पंचायत लुआबासा थाना गोविंदपुर जमशेदपुर अचंल द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें मौजा खैरबानी थाना न. 1295 के बैजनाथडीह टोला में सरकारी भूमि को, आदिवासी शमशान घाट को, देबू गोप पिता विजय गोप सरकारी शिक्षक शम्भू बास्के पिता किशनलाल बास्क ग्राम घर खाकड़ीपाड़ा, पोस्ट गदड़ा ,थाना परसुडीह , अविनाश बास्क, पिता त्रिपति बास्क ग्राम खाकड़ीपाड़ा पोस्ट गदड़ा थाना परसुडीह , रावण मुर्मू पिता मानसिंह मुर्मू आदि द्वारा बेच दिया जा रहा है,गोविंदपुर थाना अंतर्गत रिंकू पांडेय नामक आदमी ने आदिवासियो की जमीन को कब्ज़ा कर रखा है और पुलिस भी उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही करती यहां आरोप लगाया गया है इतने सब कुछ हो जाने पर भी अब तक कोई कार्यवाही नही की गई जिसको लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौप जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही की माग की और आदिवासी जमीन को गैर आदिवासियो से मुक्त करवाने की मांग रखी और जिला अध्यक्ष विकास हेम्ब्रेम ने कहा कि जब तक सरकार और प्रशासन हमारी बातों को नही सुनता तो इसी तरह का विरोध भीम आर्मी करता रहेगा

Related Articles

Back to top button