FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सांसद गीता कोड़ा ने चक्रधरपुर विस क्षेत्र का किया दौरा

चाईबासा। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सह सांसद गीता कोडा ने शनिवार को चक्रधरपुर विधान सभा के बन्धगावँ प्रखंड,कराईकेला मंडल के डोमगाड़ा चौक में स्तिथ भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा में माल्यार्पण कर उनसे आर्शीवाद लेकर ग्रामीणों से जनसंपर्क अभियान गोपालपुर,रांगरिंग,मासुरीबाई,भालुपानी,बाउरीसाई,कराईकेला,कुमारटोला,सुबानसाई,पुरनाडीह,उपरटोला,
पोगडा,बारडीह,हुडंगदा,नामाहातु,नकटी,
कुशनुपुर,लानडुपदा,बाईहातु,सिकीदीकि,ठेसापीढ़,
जामिद ,कराईकेला,ओटार,बस्टम्पदा,जोमरो,पुटसाई,राईबेड़ा
,खैरुडीह के अलावे और कई ग्रामों में किया।ग्रामीणों को उन्होंने बताया कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें प्रणाम कहा है। नरेद्र मोदी भारतवर्ष में पहली बार एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनवाये है। नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है जो भगवान बिरसा मुंडा के गाँव जाकर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धाजंलि देकर उनके परिवारवालों से भेंट कर उन्हें प्रणाम किया। प्रधनमंत्री ने गरीब आदिवासी जनता के सच्चे हितैषी है,उन्हें पूरे देश की चिंता है,कोबिड जैसे महामारी में जनता के जीवन रक्षा के लिए गरीबों को फ्री में राशन,दो बार टिका, फ्री में इलाज करवाने वाले दुनिया के पहले प्रधानमंत्री बने। अपने देश के साथ दूसरे देशों को भी उन्होंने मदद किया।भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने ग्रामीणों से अनुरोध कर कहा कि जनता के दुःख में उनका ख्याल रखने वाले नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए आपसबों से कमल फूल निशान में मत देने का अपील करती हूं। जिसपर ग्रामीणों ने श्री मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बंनाने के लिये पूरा समर्थन देने की हामी भरी।इस जनसंपर्क अभियान में पूर्व विधायक सह लोकसभा सह संयोजक शशि भूषण सामड,चक्रधरपुर विधान सभा संयोजक सुरेश साव,सह संयोजक दुम्बी सुरीन,मंडलअध्यक्षों में कुश पूर्ति,हरीश मुंडा,राजेश गुप्ता,मालती गिलुवा,विजय मेलगंडी,के अलावे अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता साथ रहे।

Related Articles

Back to top button