FeaturedJamshedpurJharkhand

भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा गोलमुरी मंडल कमिटी का विरोध । नहीं मानते युवा ऐसी कमिटी को ;जी रवि

आज दिनांक 8 अगस्त को गोलमुरी स्थित सी डब्लू क्लब में भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा कमेटी का गठन किया गया जिसमे गोलमुरी के युवाओ से कोई बात चित नहीं की गयी और अपने मन से ही कमिटी की घोषणा कर दी गयी गोलमुरी मंडल में इसमें सभी युवाओ ने इसका विरोध किया और कहा की हम ऐसी किसी कमेटी को नहीं मानते जो कुछ लोगो के इसारे पर बनी हो कुछ दिन पहले कमिटी में नाम किसी और लोगो का बताया गया और घोषणा किसी और लोग का किया गया वो भी वैसे लोग जो पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में दिखे ही नहीं है इसलिए मैं जी रवि और हमारी पूरी युवा इस कमिटी का विरोध करते है कार्यक्रम में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को इस युवा कमिटी के द्वारा अपमानित किया गया। मेरे साथ मेरे सभी युवा साथी गोलू सिंह, सूरज प्रशाद,गणेश ,सुमित ,संतोष ,मंजीत सिंह,दीपक महाराणा,,सौरव साहू, रोशन सिंह जिला युवा मंत्री गुरदीप सिंह ने कहा की ये जो कमिटी है वो युवाओ के मनोबल को तोड़ने वाली कमिटी है किसी भी कार्यक्रम की गरिमा होती है किसी को आमंत्रित करके इस प्रकार का व्यवहार करना उचित नहीं है जिस तरह उनलोगो ने जिला के पदाधिकारियों को अपमानित किया वो कही से बर्दास्त करने लायक नहीं है सक्रिय युवाओ को छोड़ कर बाहरी युवाओ को पद देना मंडल अध्यक्ष की नासमझी का परिचय है मैं सक्रिय युवाओ के साथ हु जिन्होंने 2019 के चुनाव में जी जान से मेहनत किया है. सभी गोलमुरी के युवा कार्यकर्ता इस गठन का विरोध करते है और ऐसी कमिटी को हम नहीं मानते है

Related Articles

Back to top button