भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जमशेदपुर शाखा ने होटल रमाडा में किया सेमिनार का आयोजन
जमशेदपुर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जमशेदपुर चैप्टर द्वारा शनिवार दिनांक 10 अगस्त 2024 को “लेट्स एम्पावेर द प्रोफेशनल” (आइये पेशेवेर को सशक्त बनाएं) विषय पर बिष्टुपुर स्थित होटल रमाडा में आयोजीत किया गया I
समारोह की शुरुआत जमशेदपुर चैप्टर के चेयरमैन सीएस अंकित सिंह के स्वागत अभिभाषण से किया गया I
सभा में विशिष्ट अतिथि पूर्वी भारत क्षेत्रीय परिषद् के अध्यक्ष सीएस (डाo) मोहित शॉ ने अपने अभिभाषण में बताया कि प्रोफेशनल को वर्तमान टेक्नोलॉजी को उपयोग करते हुए अपने आपको भविष्य के लिए तैयार करना होगा I
सभा के दुसरे अतिथि पूर्वी भारत क्षेत्रीय परिषद् के सदस्य सीएस सतीश कुमार ने सेमिनार के विषय पर प्रकाश डाला I
सभा के मुख्य वक्ता सीएस प्रमोद कुमार सिंह ने “Opportunities for Company Secretaries in MSME विषय पर श्रोताओ को विस्तार से बताया तथा विषय की सभी बारीकियों को समझाया I
सभा के दुसरे वक्ता सीएस अशोक पुरोहित कोलकाता से जमशेदपुर, सभा को संबोधित करने पहुंचे I उन्होंने “Board’s Report, secretarial standard and Drafting of Minutes” विषय पर विस्तार से बताया तथा श्रोताओ के सभी प्रश्नों का उत्तर दिया I
जमशेदपुर चैप्टर के सचिव सीएस अंकित मजुमदार ने बताया कि सभा में सीएस राजेश मित्तल, सीएस शीतल स्वेन, सीएस एस. एस. धांजल, सीएस वी. नटराजन, सीएस शालिनी अग्रवाल सहित 60 से अधिक सीएस मेम्बर तथा छात्र – छात्राए उपस्थित हुए I