FeaturedJamshedpurJharkhand

भाजमो महिला मोर्चा बरमामाइंस मंडल का हुआ विस्तार; एन पदमा अध्यक्ष, महामंत्री सीमा देवी मनोनीत हुई।

आज शाम 5:00 बजे से बर्मामाइंस अटल भवन में भारतीय जनतंत्र महिला मोर्चा बरमामाइंस मंडल का गठन महिला अध्यक्ष मंजू सिंह के अध्यक्षता में हुआ । इसमें जिला की उपाध्यक्ष काकोली मुखर्जी महामंत्री किरण सिंह तथा सीमा दास और कार्यकारिणी सदस्य डी मनी,सीमा गोस्वामी उपस्थित थी। अध्यक्ष ने सभी को बधाई देकर भारतीय जनतंत्र मोर्चा पार्टी में स्वागत किया।
अध्यक्ष- एन पदमा
उपाध्यक्ष – साईं पदमा, रेखा देवी, सुमन प्रीत कौर
महामंत्री – सीमा देवी ,पपिंदर कोर
कोषाध्यक्ष – ज्योति देवी
मीडिया प्रभारी – बिंदु दास
कार्यकारिणी सदस्य -चाइना दत्ता, जूही झा, बैजंती देवी

सहीत अन्य को मनोनीत किया गया । मंजू सिंह ने कहा कि संगठन के महिला शक्ति को साथ मिलकर महिलाओं को शशक्त बनाने के लिए कार्य करना है। आने वाले दिनों में हम सभी भारतीय जनतंत्र मोर्चा को पूरे राज्य में एक बड़ी पार्टी के रूप में बनकर उभरेगी । महिलाएं एक कुशल नेतृत्व कर्ता के रूप में उभर कर सामने आए और राष्ट्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाए ।

Related Articles

Back to top button