भाजमो असंगठित श्रमिक प्रकोष्ठ के नवमनोनीत जिलाअध्य्क्ष पंकज श्रीवास्तव का भाजमो जिला कार्यालय में हुआ भव्य अभिनंदन. पंकज श्रीवास्तव बोले असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के आवाज बुलंद करेंगे.
जमशेदपुर ;भाजमो जमशेदपुर महानगर के असंगठित श्रमिक प्रकोष्ठ के नवमनोनीत जिला अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव का भाजमो जिला कार्यालय में भव्य अभिनंदन सह स्वागत किया गया. भाजमो जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह में महानगर के पदाधिकारियों ने पंकज श्रीवास्तव को माला पहनाकर एवं अंगवसत्र सह पुष्पगुछ भेंट कर अभिनंदन किया. सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की पंकज श्रीवास्तव सट्रीट वेंडर्स के लिए सदैव संघर्षरत रहे हैं और उनके मनोयन से पार्टी को मजबूती मिलेगी. पंकज श्रीवास्तव ने अपने मनोयन के लिए विधायक सरयू राय एवं भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव का आभार प्रकट किया. इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिला मंत्री राजेश कुमार झा, विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि ( व्यवसायी मामलों) व महानगर प्रवक्ता आकाश शाह, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष राजेश मुखी, दिलिप जयसवाल, मनोज कुमार, अजित कुमार , रिंकु कुमार, मोतीलाल सहित अन्य उपस्थित थे.