FeaturedJamshedpurJharkhand

भाजमो अनुसूचित जाति मोर्चा ने दी चेतावनी, यदि टाटा स्टील बारीडीह मुखी बस्ती के घरों को तोड़ती है तो जोरदार आंदोलन करेंगे ।

आज बारीडीह मुखी समाज के दलित साफ-सफाई कर्मचारियों आश्रितों की बस्ती में एक बैठक भारतीय जनतंत्र अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में मोर्चा के अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मुखी समाज की जो बस्ती है इसे टाटा कंपनी के द्वारा बसाया गया था। सफाई का काम करवाने के लिए झारखंड, उड़ीसा, बंगाल के सुदूर इलाकों से दलितों को बुलाया गया था और उनको नौकरी और आवास का लालच दिलाकर बहुत दिनों तक काम करवाया गया। कंपनी ने इन्हें आर एस इनके अभिभावकों को साजिश के तहत हटा दिया और अब बस्ती को कंपनी तोड़ना चाहती है। मोर्चा अध्यक्ष ने चेतावनी दी की बिना पुनर्वास की व्यवस्था किए यदि किसी के घर को उजाड़ा गया तो हम कंपनी का पुरजोर विरोध करेंगे यदि कंपनी हमारे लोगो को बेघर करेगी तो हम जोरदार आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे और इसकी पूरी जिम्मेवारी जिला प्रशासन और कंपनी की होगी। इस बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री चेतन चौथा मुखी विवेक कालिंदी विजय नायक नितिन मुखी राजेश मुखी परेश नाग दीनबंधु दास सोनामुखी उमेश मुखी समीर मुखी सुमित मुखी कुंदन अन्य काफी लोग मोर्चा के उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button