FeaturedJamshedpur

भाजपा एससी मोर्चा ने जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर दिया धरना

जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में एससी के मामले और जाति प्रमाण पत्र के मामले को लेकर धरना प्रदर्शन हुआ। इन लोगों का कहना है कि झारखंड में आदिवासियों के साथ भेदभाव हो रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार आदिवासियों के साथ छलावा कर रहा है। जिसके कारण राज्य का विकास नहीं हो रहा है। साथ ही इन लोगों ने यह भी कहा की जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से न नौकरी में स्थान मिल रहा है और ना ही शिक्षा में उसका फायदा मिलता है। जब रघुवर की सरकार थी तो राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों को प्रमाण पत्र दिया जाता था, परन्तु जेएमएम की सरकार आने के बाद आदिवासियों को प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। इन मांगो को लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

Related Articles

Back to top button