Featured

भगवान बिरसा मुंडा जयंती और झारखंड राज्य की स्थापना दिवस पर चाईबासा में 55 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का बंटवारा

चाईबासा। “धरती आबा” भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन के तत्वाधान में मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित पिल्लई हॉल में मुख्य अतिथि राज्य की महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी, विशिष्ट अतिथि सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, सिंहभूम प्रमंडल के आयुक्त मनोज कुमार, सम्मानित अतिथि चाईबासा व मंझगांव विधायक गण, जिला परिषद अध्यक्षा की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रम-सह-परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर के द्वारा “धरती आबा” के चित्र पर पुष्प अर्पण उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा नागपुरी गीत, हो गीत, आदिवासी गीत व बिरसा मुंडा आंदोलन की थीम पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मंत्री, सांसद, विधायक गण, जिला परिषद अध्यक्षा के कर-कमलों द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा फसल विस्तार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, भीम राव अंबेडकर आवास योजना, जेएसएलपीएस आदि योजना/परियोजना तहत 55 लाभुकों के बीच विभिन्न परिसंपत्ति व स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री जोबा माझी ने कहा कि धरती आबा के जन्म तिथि के दिन ही झारखंड राज्य का स्थापना दिवस भी है। हम सभी को धरती आबा के सिद्धांतों एवं उनके आदर्शों का पालन करते हुए इस राज्य को प्रगति के पथ पर आगे ले जाना है। इस अवसर पर सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा हमेशा अपने अधिकारों तथा सिद्धांतों के प्रति समर्पित रहे। उन्होंने समाज में दबे कुचले लोगों को अपने अधिकार की प्रति जागरूक किया और उसे प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना भी बताया। समारोह में स्वागत भाषण के दौरान उपायुक्त के द्वारा धरती आबा के जीवन यात्रा का उल्लेख करते हुए सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु भगवान बिरसा मुंडा द्वारा किए गए प्रयासों का अनुसरण कर सतत विकास की ओर अग्रसर रहने का आह्वान किया गया। समारोह दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी पांच विद्यालयों के टीमों को ट्रॉफी एवं चॉकलेट प्रदान कर उनका हौसला अफजाई कर समारोह के मंच से समस्त जिला वासियों को झारखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा, सहायक समाहर्ता श्रुति राजलक्ष्मी, जिला परिवहन पदाधिकारी के राजहंस, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी श्री शशीन्द्र बढाईक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, नजारत प्रभारी पदाधिकारी जयंत रंजन सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि, जेएसएलपीएस दीदी व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker