BokaroCRIMEFeaturedJamshedpur
बोकारो पुलिस ने चोरी की घटना का उद्भेदन, चोरी के सामान के साथ 5 गिरफ्तार
बोकारो-बोकारो के सिटी थाना पुलिस ने चोरी के घटना का उद्भेदन करते हुए चोरी के सामान के साथ 5 चोरों को भी गिरफ्तार किया है.
इस बाबत जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया 20 जुलाई को दूंदीबाग बाजार निवासी सूरज कुमार के घर में घुसकर उनके मोबाइल फोन एवं बजरंगबली के सोने का लॉकेट चोरों ने चुरा लिया था.
जिसके बाद गठित एसआईटी की टीम ने चोरी की गई मोबाइल फोन एवं बजरंगबली का लॉकेट भी बरामद कर लिया, इसके अलावा पुलिस ने चोरों के पास से कुल अतिरिक्त 5 मोबाइल भी बरामद किया है जो सभी अलग अलग कंपनियों के एवं चोरी के है.
सिटी एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अजीत कुमार ,राहुल कुमार, धर्मेंद्र कुमार उर्फ ठाकुर, रमेश कुमार उर्फ रमेश खोपड़ी एवं अभिजीत बनर्जी को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार लोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है!