FeaturedJamshedpur
बिरहोर जनजातिय आदिवासी के बीच आनंद मार्ग का कंबल वितरण कार्यक्रम
जमशेदपुर। 3 जनवरी 2022 आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से ठंड को देखते हुए एनएच 33 सटे पहाड़ी पर तातीपानी गांव में बिरहोर जनजाति आदिवासियों के बीच लगभग एक सौ कंबल वितरित किया गया एवं बच्चों के बीच बिस्कुट का पैकेट वितरित किया गया कार्यक्रम में अरुण सिंह, संजू सिंह उर्मिला देवी, सुधीर सिंह, जयेश कुमार एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा।