FeaturedJamshedpurJharkhand

बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत मनरेगा से लिये गये आम बागवानी में आज किया गया वृक्षारोपण

पोटका प्रखंड के रसुनचोपा पंचायत अंतर्गत रसुनचोपा गांव में प्रधान माझी के जमीन पर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत मनरेगा से लिये गये आम बागवानी में आज वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर पोटका के माननीय विधायक श्री संजीव सरदार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपविकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत उपस्थित थे जिन्होंने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसके पश्चात उपस्थित 112 महिला पुरुषों ने एक-एक कर सभी आम के पौधे लगाये।इस अवसर पर पोटका के अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद, माझी परगना महाल के तरफ पारगाना सुशील हांसदा, मुखिया संजय सरदार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री संजीब सरदार ने कहा कि ग्रामीण मनरेगा के आम बागवानी योजना का लाभ लें इसके लिए ग्रामीण अपने खाली पड़ेजमीन का उपयोग बागान के रुप में कर सकते हैं। मनरेगा योजना से पांच वर्ष तक बागवानी के रखरखाव वह देखभाल कर तैयार किया जाता है। पांच वर्ष बाद यह योजना एक बेहतर आय का साधन बनेगा, बागवानी से फल बिक्री कर रोजगार कर सकेंगे। इस योजना में मजदूरों को भी समय समय पर रोजगार मिलेगा। इसलिए सभी से अपील है कि वह योजना का लाभ लें इसके लिए पंचायत या प्रखंड कार्यालय मे आवेदन कर सकते हैं।

उपविकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत ने कहा कि मनरेगा रोजगार का एक बेहतर योजना है। इस योजना से जुड़कर लोग साल भर रोजगार कर सकते हैं। योजना मे प्रत्येक परिवार को साल में एक सौ दिन रोजगार देने का प्रावधान है । इस अवसर पर एपीओ अखिलेश कुमार, सहायक अभियंता अभिषेक नंदन, ग्राम प्रधान शशोधर हांसदा, कनीय अभियंता कौशलेंद्र कुमार एवं जेम्स हांसदा, रोजगार सेवक सुखदेव हेंब्रोम, मिताली मंडल, रितू राउत, ईश्वरलाल सरदार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button