FeaturedJamshedpurJharkhand

बिरसानगर में जली महिला ने दिया बयान देखे वीडियो

Burn ladies give the statement


बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर 6 निवासी कमलजीत कौर ने दिया वीडियो के माध्यम से दिया बयान कहा कि पति अमन सिंह उसे हर वक़्त मारता पिटता था गला दबा कर मारने का भी प्रयास करता था इसी सब चीज़ से परेशान हो कर उसने अपने आपको आग लगा लिया ।मामला 19 अगस्त का है वक्त महिला जल रही थी उस वक़्त उसका पति वही पर मौजूद था ।जिसके बाद ससुराल वालों ने आनन फानन में उसे एम जी एम अस्पताल लेकर गए जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें TMH रेफेर कर दिया जहाँ पर उसका इलाज़ चल रहा है कमल के पति अमन की ये तीसरी शादी है इससे पहले अमन की पहली पत्नी का 2016 में बीमारी से देहांत हो गया उसके बाद अमन सिंह की दूसरी पत्नी 2018 में फांसी लगा ली थी अमन ने अपनी दूसरी शादी एक किन्नर से की थी। अमन सिंह को जेल भी हुई थी अमन और कोमल की शादी 2020 में लॉक डाउन के वक़्त हुई थी। अमन और उसके परिवार वाले कमलजीत को पिछले 1 साल से ढहेज के लिए मारते पीटते रहते थे कमलजीत कौर फिलहाल खतरे से बाहर है अमन सिंह और उसकी बहन फिलहाल फरार है।

Related Articles

Back to top button