FeaturedJamshedpurJharkhand

बिजली विभाग की कार्यप्रणाली के विरोध में युवा भाजमो का हल्ला बोल एवं महाधरना।


जमशेदपुर;भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा जिला समिति के द्वारा डी भी सी के बिरसानगर कार्यालय पर बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर महाधरना का आयोजन किया गया।
पाचँसुत्री माँगपत्र जिसे मोर्चा के प्रतिनिधिमण्डल ने जिला महामंत्री श्री मनोज सिंह उज्जैन के नेतृत्व में विगत दिनों बिजली विभाग को सौंपा था,जिनमें 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति,पुराने तार खम्भों को बदलने,बिजली शुल्क मे अनियमितता आदि मुख्य मांग थी,परन्तु बिजली विभाग की सुसुप्त कार्य शैली को ध्यान रखते हुए मांग पत्र की अवधि समाप्त होने के बाद आज 6 सितम्बर 2021 को भारतीय जनतंत्र मोर्चा के सभी अनुषंगी इकाईयों ने बाध्य होकर महाधरना किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला महामंत्री एवं युवा मोर्चा प्रभारी श्री मनोज सिंह उज्जैन एवं संचालन युवा मोर्चा के जिला महामंत्री श्री काशीनाथ प्रधान ने किया।
महाधरने में बतौर अतिथि पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्री रामनरायण शर्मा, केन्द्रीय महामंत्री श्री संजीव आचार्य,जिला अध्यक्ष श्री सुबोध श्रीवास्तव,विधानसभा अध्यक्ष श्री अजय सिन्हा,श्री राजन कुजुर्,श्रीमती वन्दना नामता,श्री हर्षवर्धन सिंह उपस्थित रहें।
महाधरने में DVC के जीएम द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल पहुँचा एवं धरने की मांगों को बिरसानगर थाना प्रभारी की उपस्थित में नियत समयावधि में पुर्ण करने पर वार्ता हुई,
साथ ही DVC के द्वारा लोगों को शिकायत करने हेतु अतिरिक्त हेल्प लाईन नम्बर जारी करने एवं करनडीह कार्यालय संबंधित कार्यों को विधानसभा क्षेत्र में संचालित करने की बात हुई।
कार्यक्रम को श्री विजय नरायण सिंह, श्री एम चन्द्रशेखर राव, श्री विकास गुप्ता,श्री राजेश झा जी,श्रीमति सीमा दास,श्री मार्टिन,श्री नवीन कुमार,श्री विनोद यादव,श्री शुभम् विश्वकर्मा,श्री प्रमोद मिश्रा,श्री रक्षित जायसवाल,श्री श्री महेश तिवारी,श्री अभय सिंह,श्री मंजोत सिंह,श्री आशीष तिवारी,श्री ईन्द्रजीत सिंह,सुमित साहू, श्री गुड्डू सिंह, श्री सौरभ सिंह,श्री राजीव चौहान,श्री गोल्डेन पान्डे एवं आम जनता ने भी सम्बोधित किया।
कार्य क्रम मे मुख्य रूप से श्री शक्ति सिंह, संजीव कामत,श्री कृष्णकान्त शुक्ला,श्री विजय सिंह,श्रीमती सरस्वती खामडी,रंजिता,लक्खी मुण्डा,जितेन्दर,शंकर कर्मकार,बबलू यादव, श्री बलकार सिंह,पुतुल सिंह,आशीष तिवारी,साकेत,श्री राजकुमार यादव, आशीष,हर्ष,राजु सिंह, बिट्टू,पुजा,किरन,चम्पा,अनिता,मुन्ना देवी,किशोर सिंह,चंदन सिंह,दिपक महाराणा,अरविन्द,रितेश,आनन्द,जानकी गोप,बबलू यादव,बबली सोनम, एवं सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।धन्यवाद ज्ञापन अजित राम ने किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker