Uncategorized
बारीडीह स्टूडेंटस क्लब का पुनर्गठन किया गया।
जमशेदपुर : बारीडीह स्टूडेंट्स क्लब, बारीडीह पोस्ट ऑफिस ग्राउंड में दुर्गा तो कमिटी का पुनर्गठन सम्पन हुआ ! उक्त कमिटी में सर्व सम्मति से जन्मेजय पांडेय को अध्यक्छ, अस्वनी कुमार शर्मा को उपाध्यक्छ, बिमलकांत ओझा को महासचिव, सुमित राजहंस को केशियर एवं बृजमोहन सहा और धर्मबीर सिंह को कोसाध्यक्छ नियुक्त किया गया ! उक्त कमिटी क गठन क समय अमित कुमार, आशीष झा, सुनील गुप्ता, अनूप डे, नवनीत मिश्रा, रामु, अमित श्रीवास्तव, राजू, राजीव सिंह, सहित सभी कमिटी मेंबर्स उपस्थित थे ! उक्त मीटिंग में दुर्गा पूजा में कोविद-१९ के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मानाने का निर्णय लिया गया ! कोविद-19 में सरकार के निर्देशानुसार ही पूजा का आयोजन किया जायेगा !