FeaturedJamshedpurJharkhand
बारा फ्लैट,सिदगोड़ा में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Jamshedpurसिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारा फ्लैट में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर फ्लैट निवासियों ने धुम धाम से शिव जी बारात निकाली छोटे बच्चो ( अंश और अनुत्तरा) को शिव पार्वती का रूप दे कर शाम के 7 बजे बारात निकाली गई। उसके बाद शिव पार्वती का विवाह करवाया गया जिसके बाद और सभी भक्तों ने उनसे आशीर्वाद भी लिया l जिसमे गणमान्य लोग उपस्थित हुए थे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से बिपिन कुमार,पुष्पेश ठाकुर,प्रेम लता, शीला कामत, सविता सिंह, रीता, अरिंदम बैनर्जी, निशांत गौतम, दीपा गौतम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।