ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational
बाबा दिगंबर नाथ मंदिर का आठवां वार्षिक महोत्सव 28को
चाइबासा।रेलवे स्टेशन के पास स्थित बाबा दिगंबर नाथ मंदिर का आठवां वार्षिक महोत्सव 28 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा।यह जानकारी बाबा दिगंबर नाथ मंदिर कमेटी के अभिषेक मिश्र उर्फ संटू और अमित ठाकुर ने संयुक्त रूप से दी है। वार्षिक महोत्सव को प्रचार करने के लिए बुधवार को प्रचार गाड़ी पूरे शहर के लिए निकल पड़ी है। कमेटी ने सभी से अनुरोध किया है,इस वार्षिक महोत्सव मे भाग लेने की । शिव तांडव, इस महोत्सव में झांकी भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी ,बाबा दिगंबर नाथ मंदिर कमेटी की ओर से वृहत पैमाने पर तैयारी की जा रही है प्रयागराज के प्रसिद्ध पंडित अखिल पांडे और उनके टीम 27 को रामचरितमानस अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा, जो 28 जुलाई सुबह 9 बजे तक होगा।और 28 जुलाई प्रातः 7 बजे से कलश यात्रा ,10 बजे से रुद्राभिषेक पूजन, 1 बजे से महाप्रसाद वितरण, शाम 6:30 बजे भजन संध्या का आरंभ होगी । जमशेदपुर के जाने-माने भजन गायक कुमार बाबला के टीम द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा । कमेटी की ओर से पूरे शहर वासियों को 27और 28 जुलाई को रेल्वे स्टेशन मंदिर में आने का निमंत्रण दिया है।