बागबेड़ा गड़ाबासा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया सैकड़ो लोगों ने लाभ उठाया
जमशेदपुर।सामाजिक संस्था हेल्प एंड हेल्प के सौजन्य से केयर नेत्रम द्वारा बागबेड़ा कॉलोनी कुंवर सिंह मैदान सामुदायिक भवन, शहीद मैदान, रामनगर के पश्चात बागबेडा गाराबासा में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न हुआ। इस दौरान पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। इस दौरान कुल 197 लोगों का डॉक्टर के द्वारा नेत्र जांच कर जीरो से 16 साल तक के बच्चे को निःशुल्क 9 चश्मा एवं 16 से ऊपर वाले लोगों को 19 चश्मा बहुत ही कम रियायत दर पर दिया गया। वहीं 8 मोतियाबिंद मरीजों का निःशुल्क ब्रह्मानंद हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्वी सिंहभूम के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, बागबेड़ा के पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव,पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, मुखिया मायावती टुडू, पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी, उप मुखिया राकेश चौबे, संतोष ठाकुर, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, वार्ड सदस्य अनिल गोस्वामी, सीमा पांडे, पूजा कुमारी, पंसस प्रतिनिधि नीरज सिंह , वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, अरविंद पांडे, राकेश सिंह समाजसेवी रंजन सिंह, रविशंकर को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस तरह उपस्थित अतिथियों ने बच्चों और बुजुर्गों को चश्मा पहनाकर मनोबल बढ़ाने का कार्य किए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने जनहित में इस तरीका के कार्य किए जाने पर उन्होंने अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग देने का आश्वासन दी है वहीं झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चैयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से सैकड़ो लोग लाभान्वित हुए हैं जो की काफी सराहनीय है।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि इसके पूर्व बागबेड़ा कॉलोनी के कुंवर सिंह मैदान,शहीद मैदान एवं रामनगर में इस शिविर के माध्यम से सैकड़ो लोग लाभान्वित हो चुके हैं और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
इस मौके पर सामाजिक संस्था हेल्प एंड हेल्प के संचालनकर्ता राकेश सिंह स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन रंजन सिंह ने किए।