बागबेड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में शाम में आई आंधी पानी ने तबाही मचाया।
बागबेड़ा क्षेत्र के उतरी बागबेड़ा पंचायत के नया बस्ती क्षेत्र में सैकड़ो घरों में नाला का पानी घुस गया। आवा जाही बंद हो गया है। मौके पर जिला पार्षद डॉ कविता परमार पहुंच कर समस्या को देखी और तत्काल अंचलाधिकारी और जुगसलाई के विशेष पदाधिकारी से बात कर नाले के स्ल्यूस गेट की त्वरित सफाई की बात की। कल सुबह से सफाई कार्य जारी किया जाएगा। ग्रामीणों ने गेट को पूरी तरह से खोल देने की मांग की जिसे वरीय पदाधिकारी से बात करके समाधान निकाला जाएगा।
दूसरी तरफ उत्तर पूर्वी बाग बड़ा पंचायत के गांधीनगर शाखा मैदान में बिजली के कई पोल घरों पर गिर गए। साथी एक बड़ा पेड़ भी शिवपूजन जी के घर पर गिर गया जिससे भारी नुकसान हुआ। मौके पर पहुंच कर पार्षद डॉक्टर कविता परमार ने बिजली विभाग के executive officer से बात कर तुरंत समाधान का आग्रह किया। डॉ परमार ने डीडीसी मनीष रंजन कुमार को समस्या से अवगत करवाते हुए बिजली विभाग और वन विभाग से समाधान का आग्रह किया। डीडीसी मनीष कुमार ने तुरंत मामले की जानकारी वन पदाधिकारी ममता कुमारी और बिजली विभाग को देकर समाधान का निर्देश दिया।
दोनों जगहों पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया साथ हीं अपने जन प्रतिनिधि को समय पर पाकर ग्रामीणों ने भरोसा भी जताया।